नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने टेलीविजन पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा अपनी नई परियोजना के लिए ‘रिपब्लिक’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। अर्नब अपना नया टीवी चैनल शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम फिलहाल तय नहीं है। अर्नब ने दिसंबर 2016 में अपना नया चैनल ‘रिपब्लिक’ के नाम से शुरू करने की घोषणा की थी।
स्वामी ने इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा है कि ‘रिपब्लिक’ नाम से प्रसारण के लिए एक नए समाचार चैनल को लाइसेंस देना कानून के विपरीत और प्रतीकों एवं नामों के (अनुचित इस्तेमाल रोकथाम) अधिनियम, 1950 का सीधा उल्लंघन होगा।
उन्होंने पत्र को अपने ट्विटर पृष्ठ पर भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है, “खास नामों व प्रतीकों का पेशेवर व व्यावसायिक इस्तेमाल इस कानून के तहत निषिद्ध है। कानून की अनुसूची छह ‘रिपब्लिक’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाती है।”
स्वामी ने मंत्रालय से इस मामले में दखल देने को कहा है।
मंत्रालय में अधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए एक अवर सचिव स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन