मुंबई| टेलीविजन स्टार सिद्धार्थ निगम इस बात से खुश हैं कि उन्होंने अपना क्रिसमस इस बार सेट पर रहकर बिताया। सिद्धार्थ ने कहा, “मैं क्रिसमस पर काम कर रहा हूं। चूंकि कल क्रिसमस ईव था इसलिए मैंने ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ के सेट पर सबको मिठाइयां बांटी। यह मेरे लिए एक दोहरे जश्न का माहौल है क्योंकि हमने एक नई कार और एक नया घर भी लिया है, तो वाकई में यह क्रिसमस मेरे लिए काफी खुशनुमा रहा है। मैं अपने क्रू के लिए कुछ स्पेशल करने की भी प्लानिंग कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि काम का शेड्यूल कुछ इस तरह से हो कि मैं कुछ प्लान कर सकूं।”
सिद्धार्थ सोनी सब के शो ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ में शीर्षक भूमिका निभा रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया