कोच्चि : हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाले उपविजेता केरला ब्लास्टर्स की भिड़ंत चौथे सीजन के 17वें दौर में आज 2015 सीजन के चैम्पियन चेन्नयन एफसी से होगा। घरेलू टीम एक तरफ जहां लगातार पांच मैचों से चले आ रहे अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी, वहीं उसकी निगाह प्लेऑफ के बाकी बचे तीन स्थानों पर भी होगी।
इन स्थानों पर चेन्नयन एफसी की भी नजर है, जो अभी अंक तालिका में केरला ब्लास्टर्स से बेहतर स्थिति में है। केरल के 24 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है, जबकि चेन्नयन एफसी के 28 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
चेन्नयन एफसी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है लेकिन उसका वहां पहुंचना तय है। इसके लिए हालांकि, उसे कम से कम दो में से एक मैच जीतना होगा। इन दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था लेकिन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले दूसरे चरण के मुकाबले में किसी भी टीम को जीत से कम कुछ और मंजूर नहीं होगा।
चेन्नयन एफसी के लिए हालांकि जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी क्योकि केरल की टीम अंतिम मुकाबले की तुलना में काफी बदल चुकी है। ग्रेगोरी ने कहा, “अंतिम बार जब हम खेले थे, तब यह टीम संघर्ष कर रही थी। अब नए कोच के आने के बाद टीम में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह टीम पूरी तरह बदल गई है।”
आगामी अहम मैच को लेकर जेम्स ने कहा कि वह एक ऊर्जा से भरपूर मैच की आशा कर रहे हैं। जेम्स ने कहा, “मैं चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी यह मैच जीतें और आगे के लिए अग्रसर हों। हमारा लक्ष्य दो मैचों से छह अंक हासिल करने का है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार