नई दिल्ली: चीनी कंपनी ट्रांसियन होल्डिंग्स आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को भारत में एस-42 और ए-44 दो मोबाइल लांच किए। इनकी कीमतें क्रमश: 8,499 रुपये और 5,799 रुपये हैं। ट्रांसियन इंडिया के एमडी मारको मा ने एक बयान में कहा, “हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फीचर पैक्ड स्मार्टफोन लाने को लेकर उत्साहित हैं। आईटेल के नवीनतम स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को कुछ अनोखापन महसूस होगा।”
कंपनी ने कहा कि ए-44 प्रो स्मार्टफोन देश में अप्रैल के पहले पखवाड़े के बाद उपलब्ध होगा।
आईटेल एस-42 एक सेल्फी फोकस्ड डिवाइस है, जिसमें 5.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सरकारी ई-मार्केटप्लेस की मदद से स्टार्टअप्स ने 35,950 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए पूरे
एआई युग में भारत रहेगा सबसे आगे : पीयूष गोयल
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री