✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: TRANSSION India MD Marco Ma and TRANSSION India Senior Vice President Arijeet Talapatra during the launch of Itel S42, A44 and A44 Pro smartphones in New Delhi on March 20, 2018. (Photo: IANS)

आईटेल मोबाइल ने भारत में 2 सस्ते स्मार्टफोन लांच किए

नई दिल्ली: चीनी कंपनी ट्रांसियन होल्डिंग्स आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को भारत में एस-42 और ए-44 दो मोबाइल लांच किए। इनकी कीमतें क्रमश: 8,499 रुपये और 5,799 रुपये हैं। ट्रांसियन इंडिया के एमडी मारको मा ने एक बयान में कहा, “हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फीचर पैक्ड स्मार्टफोन लाने को लेकर उत्साहित हैं। आईटेल के नवीनतम स्मार्टफोन में उपभोक्ताओं को कुछ अनोखापन महसूस होगा।”

कंपनी ने कहा कि ए-44 प्रो स्मार्टफोन देश में अप्रैल के पहले पखवाड़े के बाद उपलब्ध होगा।

आईटेल एस-42 एक सेल्फी फोकस्ड डिवाइस है, जिसमें 5.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।

–आईएएनएस

About Author