नई दिल्ली – भारी छूट के ऑफर्स विशेषकर आईफोन एक्सआर पर पर दिए जा रहे छूट का फायदा उठाते हुए इस साल की दूसरी तिमाही में एप्पल दुबारा भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में शीर्ष पर पहुंच गई है और त्योहारी तिमाही के समीप आने के मद्देनजर अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, प्रीमियम (35,000 रुपये या अधिक) खंड में एप्पल ने सैमसंग को नेतृत्व स्थिति से पीछे धकेल दिया है और साल 2019 की दूसरी तिमाही में 41.2 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
कीमतों में कमी करने और जबरदस्त प्रमोशन गतिविधियों के बाद आईफोन एक्सआर की मांग में तेजी आई।
आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “पिछली तिमाही तक (साल 2019 की पहली तिमाही) एप्पल के पोर्टफोलियो की ज्यादातर बिक्री पुरानी पीढ़ी के मॉडल्स (गैर-एक्स सीरीज) की हो रही थी, जोकि उसकी कुल बिक्री का 70 फीसदी था।”
उन्होंने बताया, “लेकिन कीमतों में कटौती के साथ ही सबकुछ बदल गया और अब आईफोन एक्सआर की बिक्री कुल बिक्री की 55 फीसदी हो रही है।”
जोशी ने कहा, “इसका यही मतलब है कि एप्पल के लिए भारतीय बाजार में स्वीट स्पॉट 750 डॉलर-850 डॉलर का खंड है और कीमतों को लेकर संवेदनशील भारतीय बाजार में उच्च कीमत वाले मॉडल जैसे आईफोन एक्सएस/मैक्स (1,000 डॉलर से अधिक कीमत) इसी प्रकार की मांग पैदा करने में असफल रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार