आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की लिफ्ट के अंदर अपने कपड़े उतार रही है और सामने कुछ पुलिसवाले भी खड़े हैं. पुलिस कर्मचारी कह रहे हैं कि वो लिफ्ट से बाहर आए लेकिन लड़की बाहर नहीं आ रही. पर गार्ड और पुलिस के लोग लिफ्ट रोक रहे हैं. लड़की उनसे कहती है कि आप मेरे से जबरदस्ती नहीं कर सकते. और फिर एकदम से गुस्से में आकर लड़की अपना टॉप और शॉर्ट्स उतार देती है.
पुलिस ने यह कहा है की- “ पुलिस तो ऐसे ही कहती है. कि थाने चलो, थाने चलो. हमने बस थाने चलने को कहा. लाए तो नहीं“
क्या है पूरा मामला?
ये मुंबई के ओशिवारा की घटना है. वीडियो में दिख रही लड़की एक मॉडल है, जिसका नाम है, मेघा शर्मा. 25 अक्टूबर की देर रात मेघा ने इंटरकॉम पर सिक्यॉरिटी गार्ड को फोन किया. उन्होंने गार्ड से सिगरेट मंगवाई. गार्ड ने सिगरेट लाने से इनकार कर दिया. इस पर मेघा को गुस्सा आया. वो नीचें आईं. उनकी बहस हुई गार्ड के साथ. आरोप है कि मेघा ने गार्ड के साथ हाथापाई की. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को फोन किया. पुलिस की एक टीम वहां पहुंची. पुलिस को देखकर मेघा ने लिफ्ट से ऊपर जाने की कोशिश की. मगर गार्ड और पुलिस की टीम लिफ्ट को रोकती रही. पुलिस लड़की से थाने आने को कह रही थी. मगर वो तैयार नहीं थीं. पहले तो वो ये कहती रहीं कि वो ऊपर जाकर फिर नीचे आएंगी. फिर उन्होंने कहा कि वो अगले दिन अपने वकील को साथ लेकर पुलिस स्टेशन आएंगी. इस घटना से जुड़े तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले में एक जब एक मेघा थाने चलने से इनकार करती हैं, तो पुलिस की टीम में से एक मेंबर कहता है-
आपने गार्ड को मारा क्यों? कल नहीं, अभी चलिए थाने.
लड़की ने #MeToo के साथ ये ट्वीट किया है. और कहा की मुंबई में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं.
आईये देखते हैं उन्होंने क्या कहाँ ट्विटर पे ट्वीट करके
https://twitter.com/MeghaSh77484473/status/1055893355283050501
https://twitter.com/MeghaSh77484473/status/1056515692780908544
https://twitter.com/MeghaSh77484473/status/1056540393485959168
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव