लखनऊ| ताज नगरी आगरा में शनिवार को दो बम विस्फोट हुए। हालांकि, ये विस्फोट अधिक तीव्रता वाले नहीं थे। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल को घेर लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फॉरेंसिक टीमें और खोजी कुत्तों का दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
ये दोनों धमाके आगरा के व्यस्त कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुए। पहला धमाका स्टेशन के पास कूड़ेदान के एक डिब्बे में हुआ। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी अपने दैनिक काम में लगे हुए थे। दूसरा बम धमाका एक घर में हुआ।
इस कूड़े को साफ करने वाले ट्रैक्टर ट्रोली के चालक ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा कि उसकी गाड़ी के टायरों के पास एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद धुआं उठने लगा।
पुलिस चालक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उस घर को भी घेर लिया है, जिसमें दूसरा बम धमाका हुआ।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हाल ही में ताज महल पर हमला करने की धमकी दी थी, जिसके तहत विश्व के सात अजूबों में शामिल इस ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए गए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन