नई दिल्ली: सरकार ने आधार को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की अंतिम तिथि तीन महीने और बढ़ाते हुए 30 जून करने का फैसला कर लिया।
इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी। आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की तिथि को चौथी बार आगे बढ़ाते हुए 30 जून करने के निर्णय के अगले दिन यह निर्णय आया है।
पिछले सप्ताह, सरकार ने मोबाइल कनेक्शनों को आधार से पुनर्सत्यापन करने की तिथि सर्वोच्च न्यायालय का अगला आदेश आने तक बढ़ाई थी।
इसी महीने उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न योजनाओं को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि, आधार की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर निर्णय आने तक के लिए बढ़ाने का आदेश दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव
मोहन यादव कैबिनेट की शुक्रवार को महेश्वर में बैठक
कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी में रतन टाटा को दी जाएगी श्रद्धांजलि