ओम कुमार, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सभी पाषर्दों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के आवास नोर्थ ऐवन्यू पर प्रदर्शन किया।
प्रर्दशनकारियों का आरोप था कि पिछले दिनों गाजीपुर लैंडफिल साइट पर हुआ हादसा बीजेपी शासित एमसीडी की नाकामी दिखाता है।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों नें खूब हंगामा किया तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, आप पार्षद और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मनोज तिवारी के आवास पर पहुंच गये थे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर वक्त रहते एमसीडी गाजीपुर लैंडफिल साइट के बेहतर रखरखाव की तरफ ध्यान देती, साथ ही दूसरी लैंडफिल साइट का बंदोबस्त कर दिया होता तो गाजीपुर हादसा नहीं होता। और दो लोगों की जान नहीं जाती।
आप का कहना था कि मनोज तिवारी ने जनता से वादा किया था कि एमसीडी चुनाव जीतने पर वह 100 दिन में दिल्ली को साफ-सुथरा बना देंगे। लेकिन गाजीपुर हादसे नें साबित कर दिया कि एमसीडी इस मसले में पूरी तरह नाकाम रही है।
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल