मुंबई। आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने 345.3 करोड़ रुपये कमाई करके हिंदी फिल्मों में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह दंगल ने आमिर की पिछली फिल्म ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे फिल्म निर्माता बेहद खुश हैं। नितेश तिवारी निर्देशित खेल कथानक पर आधारित यह फिल्म पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर है।
निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बीते साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई दंगल ने 8 जनवरी तक 14.33 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म की कुल कमाई 345.3 करोड़ रुपये (भारत में बॉक्स ऑफिस पर कुल) रही।
डिज्नी इंडिया, स्टूडियो के उपाध्यक्ष अमृता पांडेय ने कहा, “दंगल डिज्नी पर हमारे लिए एक बहुत ही विशेष फिल्म है, आमिर खान और पूरी कॉस्ट और क्रू सभी खास हैं। यह हमारी आमिर के साथ नौंवी फिल्म है और दंगल के साथ हमने अपना पीके का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आमिर ने अपनी हर फिल्म के साथ एक नया मानक स्थापित किया है।”
‘दंगल’ को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली है। इस फिल्म में महावीर फोगाट ने अपनी पत्नी और पूरे गांव की अस्वीकृति के बाद भी अपनी बेटियों गीता और बबिता को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे