✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

आमिर की ‘दंगल’ ने चीन में रचा इतिहास, कमाई 1000 करोड़ रुपये के पार

 

गौरव शर्मा,

बीजिंग| बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की ‘दंगल’ ने गुरुवार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

चीन की लोकप्रिय टिकटिंग वेबसाइट के मुताबिक, इस आंकड़ें को पार करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

‘दंगल’ ने 1,000 रुपये की कमाई करने वाली 30 फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है।

टिकेटिंग प्लेटफॉर्म माओओन के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म की कमाई 1.067 अरब युआन रही।

अन्य फिल्मों के अलावा, ‘मॉन्स्टर हंट’, ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ और ‘फ्यूरियस 7’ के बाद, ‘द मरमेड’ चीन में उच्चतम कमाई वाली फिल्म (30 लाख आरएमबी) है।

‘दंगल’ एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटियों को विश्वस्तरीय पहलवानी सीखाते हैं।

आमिर चीन में सबसे लोकप्रिय भारतीय कलाकारों में से एक है।

एक चीनी सरकारी अधिकारी ने एक दुर्लभ व्यक्तिगत बातचीत में आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म ने मुझे अपने पिता की याद दिला दी। वह बेटा चाहते थे। उन्होंने मुझे बेटा बनने के लिए मजबूर किया।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगा जैसे मैं कभी लड़की नहीं थी।”

यह फिल्म 5 मई को चीन में करीब 7,000 स्क्रीन पर प्रदर्शित हुई थी।

खेल आधारित फिल्म पर प्रतिक्रिया से कितनी खुशी मिली? इस पर आमिर ने आईएएनएस से कहा, “हमें उम्मीद थी कि ‘दंगल’ चीन के लोगों से जुड़ेगी। हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि यह फिल्म इस तरह से लोगों से जुड़ेगी। यह अभूतपूर्व था। हम आश्चर्यचकित हैं।”

उनकी ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धूम 3’ जैसी फिल्में पहले ही चीन में धमाल मचा चुकी हैं।

आमिर का मानना है कि फिल्म कहानी के साथ भावनात्कता से चीनी लोगों के जुड़ने की वजह किरदार और क्षण है।

–आईएएनएस

About Author