मुंबई : ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त आमिर खान अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर टीम के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की सफलता का जश्न मनाएंगे। फिल्म ‘3 इडियट्स’, ‘पी.के’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों की बेमिसाल सफलता के बाद आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भी दुनियाभर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने सिर्फ भारतीय दर्शकों के दिलों पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की भी सराहना बटोरी हैं।
फिल्म चीन में 745 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है।
आमिर 21 फरवरी को फिल्म की टीम के साथ पार्टी कर इस अपार सफलता का जश्न मनाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी