नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के चलते यदि सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है तो वह देश के मजदूर है।जिनको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की नीति पूरी तरह से विफल रही है।बिहार में चुनाव के लिए आज आमित साह ने बर्चुआल रैली तो कर दी लेकिन बिहार में भुखो मरते मज़दूरों और क्वाराटिन सेंटरों में हो रही उनकी दुर्दशा की और किसी का भी ध्यान नहीं है।
ऐसे में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने मांग की है कि केंद्र सरकार तुरंत बिहार के मज़दूरों के लिए विशेष पैकेज दे।और बिहार की नीतीश सरकार तुरंत मज़दूरों को रोजगार दे।जिससे गरीब मजदूर भुखमरी से बच सके।यदि सरकार ने गरीब मजदूर को कोई राहत नहीं दी तो ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव