बेंगलुरु| कर्नाटक सरकार द्वारा यहां चलाई जा रही इंदिरा कैंटीन पर गुरुवार को हजारों की संख्या में लोगों ने सब्सिडी वाले खाने के लिए लाइन लगाई। लेकिन, मांग के अनुसार पर्याप्त भोजन नहीं होने से बहुत से लोगों को निराश लौटना पड़ा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जयनगर में कैंटीन का उद्घाटन करने के एक दिन बाद इस तरह की कुल 101 कैंटीनों को गुरुवार को नाश्ते के लिए खोला गया। कैंटीन ने बुधवार को उद्घाटन के दिन मुफ्त में भोजन परोसा था।
इन कैंटीनों में नाश्ता पांच रुपये व भोजन की कीमत दस रुपये रखी गई है। हर कैंटीन 500 लोगों को भोजन देगी।
राजधानी बेंगलुरु के सभी 198 वार्ड में एक-एक कैंटीन होगी और सभी 27 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक रसोई घर होगा। मौजूदा समय में सिर्फ 6 रसोई घर है जिनसे 101 कैंटीनों को आपूर्ति हो रही है, जिससे देरी व भोजन की कमी हो रही है। इससे बहुत से भूखे लोगों को खाली हाथ जाना पड़ रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन