तेल अवीव, 15 दिसंबर । इजरायली नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से कहा है कि युद्धविराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान के बावजूद इजरायल गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी क्षेत्र में अपना सैन्य आक्रमण जारी रखेगा।
सुलिवन गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक के लिए इज़राइल में थे। अमेरिका ने गाजा पर जारी इजरायली हमलों में बढ़ती नागरिक हताहतों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुलिवन के साथ प्रेस से बात करते हुए, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध के लिए “एक लंबी अवधि की आवश्यकता होगी, यह कई महीनों से अधिक समय तक चलेगा।”
इजरायली रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दोनों ने तेल अवीव में इजरायली रक्षा मंत्रालय में गाजा में इजरायली हमले, लेबनान के साथ सीमा संघर्ष और गाजा में रखे गए दर्जनों बंधकों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।
इजरायल से जुड़े जहाजों के साथ-साथ लाल सागर के तट पर एक इजरायली रिसॉर्ट शहर इलियट पर यमनी हौथी बलों के हमलों का जिक्र करते हुए, गैलेंट ने कहा कि इजरायल “नौसैनिक खतरों का मुकाबला करने में अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करेगा और किसी भी खतरे से खुद की रक्षा करेगा।”
सुलिवन ने कहा कि इज़राइल को “इस आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव