रोम : इटली की लीग पार्टी के नेता मात्तेओ साल्विनी ने आम चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद मगंलवार को कहा कि इटली एक बार फिर प्रगति के चरम पर होगा। साल्विनी ने साप्ताहांत में हुए आम चुनाव में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद यह कहा।
साल्विनी ने ट्वीट कर कहा, “दोस्तो, आपका शुक्रिया। इटली एक बार फिर सफलता की उड़ान भर सकता है। मैं आपसे वादा करता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।”
साल्विनी ने दूसरा ट्वीट कर कहा, “मेरे दोस्तों यह देखना कितना संतोषजनक है कि लीग के विचारों के बारे में हमारे देश के हर क्षेत्र में बातें हो रही हैं और यह सिर्फ शुरुआत है। इटलीवासी पहले।”
हालांकि, चुनाव में कोई भी पार्टी 40 फीसदी वोट जीतकर बहुमत नहीं हासिल कर सकी। लीग और पॉपुलिस्ट फाइव स्टार मूवमेंट दोनों ने सोमवार को दावा किया कि उनके पास सरकार बनाने का अधिकार है।
लीग को 17.4 फीसदी जबकि फाइव स्टार मूवमेंट को 32.6 फीसदी वोट मिले हैं।
लीग को पहले नॉर्थन लीग के नाम से जाना जाता था।
दक्षिणपंथी गठबंधन, जिसमें लीग भी शामिल है को रविवार को हुए चुनाव में 37 फीसदी वोट मिले। वहीं, वामपंथी धड़े को 24 फीसदी वोट मिले।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा