लॉस एंजेलिस। नार्वे के डीजे क्योगो के सहयोग से तैयार नए गाने ‘इट ऐन्ट मी’ से गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने संगीत की दुनिया में वापसी की है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस एकल गीत में नजर आने वाली गायिका ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ इस गाने को साझा किया।
उन्होंने लिखा, “आखिरकर यह हाजिर है।”
गाने में शराब की लत के चलते प्रेम संबंधों में दुराव को दर्शाया गया है।
साल 2015 में रिलीज हुए एल्बम ‘रिवाइवल’ के बाद गोमेज का यह पहला गीत है। वह कार्यकारी निर्माता के रूप में ’13 रीजन्स वाई’ टीवी श्रृंखला में व्यस्त थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप