लॉस एंजेलिस। नार्वे के डीजे क्योगो के सहयोग से तैयार नए गाने ‘इट ऐन्ट मी’ से गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने संगीत की दुनिया में वापसी की है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस एकल गीत में नजर आने वाली गायिका ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ इस गाने को साझा किया।
उन्होंने लिखा, “आखिरकर यह हाजिर है।”
गाने में शराब की लत के चलते प्रेम संबंधों में दुराव को दर्शाया गया है।
साल 2015 में रिलीज हुए एल्बम ‘रिवाइवल’ के बाद गोमेज का यह पहला गीत है। वह कार्यकारी निर्माता के रूप में ’13 रीजन्स वाई’ टीवी श्रृंखला में व्यस्त थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह