इस्लामाबाद| पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्ताव के तुरंत बाद नेशनल असेंबली (एनए) को भंग कर दिया। ये जानकारी जियो न्यूज रिपोर्ट से सामने आई है। एनए के उपाध्यक्ष कासिम सूरी द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद, खान ने घोषणा की है कि उन्होंने राष्ट्रपति अल्वी को सभी असेंबली को भंग करने की सलाह दी थी, जिससे मध्यावधि चुनाव का रास्ता तैयार हुआ।
असेंबली भंग करने की आधिकारिक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे।
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद राष्ट्र के नाम अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रीमियर ने कहा, “चुनावों की तैयारी करें। कोई भी भ्रष्ट ताकत तय नहीं करेगी कि देश का भविष्य क्या होगा। जब असेंबली भंग हो जाएंगी, तो प्रक्रिया अगले चुनाव और कार्यवाहक सरकार के लिए शुरू होंगी।”
“मैं देश को बधाई देना चाहता हूं कि स्पीकर नेशनल असेंबली ने शासन परिवर्तन के एक कदम को खारिज कर दिया है ।”
उन्होंने कहा, कल से मुझे बहुत सारे संदेश मिले हैं, लोग चिंतित थे। पूरे देश के सामने देशद्रोह किया जा रहा था।
‘मैं उनसे कहना चाहता हूं, ‘घबराना नहीं’ (चिंता मत करो)।”
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे