मुंबई: बीमार अभिनेता इरफान खान की पत्नी निर्माता सुतापा सिकंद का कहना है कि उनके पति अपनी स्वास्थ्य समस्या का सामना एक ‘योद्धा’ की तरह कर रहे हैं। इरफान द्वारा किसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा किए जाने के बाद निर्माता सुतापा सिकंदर ने फेसबुक पर अपनी भावनाएं साझा की और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इरफान की तरह उन्होंने भी लोगों से आग्रह किया कि वह उनकी स्थिति को लेकर अटकलें न लगाएं।
सुतापा ने लिखा, “मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे साथी एक ‘योद्धा’ हैं। वह हर बाधा से शानदार ढंग से लड़ रहे हैं। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए हमेशा ऋणी रहूंगी।”
उन्होंने कहा, “मुझे भी एक योद्धा बनाने के लिए मैं भगवान और अपने साथी की आभारी हूं। वर्तमान में मेरा ध्यान उस युद्ध की रणनीतियों पर केंद्रित है जिसमें मुझे जीतना है।”
इरफान की बीमारी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं सुतापा ने कहा, “मैं जानती हूं कि फिक्र से जिज्ञासा पैदा होती है, लेकिन हमें अपनी जिज्ञासा को जो है उसके स्थान पर जो होना चाहिए पर केंद्रित कर देना चाहिए। आईए हम पत्ते बदल दें। हम केवल यह जानने में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करें कि क्या हुआ है, बल्कि सब कुछ ठीक हो इसके लिए प्रार्थना करें।”
इससे पहले इरफान ने कहा था कि वह अपनी बीमारी के बारे में खुद बताएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’