मुंबई: अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज को भारतीय बाजार के लिए टूरिज्म फिजी की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
वर्ष 2017 में इलियाना के साथ एक सफल अभियान के बाद, फिजी का रुख करने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ था।
‘बर्फी’, ‘रुस्तम’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ में नजर आईं अभिनेत्री अगले महीने फिजी की यात्रा करेंगी।
इलियाना ने कहा, “मुझे फिजी जैसे सुंदर देश के साथ जुड़ने पर खुशी है। फिजी लोगों ने जो आतिथ्य, सत्कार और प्यार दर्शाया उससे मुझे घर जैसा एहसास हुआ। मैं दोबारा वहां लौटने और इस खूबसूरत स्वर्ग के और नजारों को देखने के लिए बेताब हूं।”
पिछले पांच सालों से फिजी आने वाले भारतीयों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना