देहरादून| उत्तराखंड में बुधवार को भी जारी मूसलाधार बारिश से यात्रियों की भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, पौड़ी और कोटद्वार में सुबह भारी बारिश दर्ज की गई।
कई स्थानों पर जलभराव की सूचना है। प्रशासन ने बताया कि पंपों के जरिए जल भराव की समस्या के निदान का प्रयास किया जा रहा है।
राज्य की राजधानी में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, क्योंकि प्रमुख सड़कों और व्यस्त बाजारों में घुटनों तक पानी भरा है। आईएसबीटी, शिमला बाईपास ट्राइसेक्शन और करनपुर जैसी कई जगहों पर बारिश के कारण जल भराव की स्थिति गंभीर है।
कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी में भारी बारिश से नदियां और नहरें उफान पर हैं, जिसके मद्देनजर पास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश का अनुमान जताया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन
भारत बातचीत के जरिए जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने का समर्थक : राजनाथ सिंह