लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इटावा-मैनपुरी यात्री ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार देर रात मैनपुरी में करहल के पास रेलवे पटरी पर लूज कंक्रीट स्लीपर फेंक दिया था।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, सतर्क ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे दुर्घटना टल गई।
घटना में इंजन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आरपीएफ की टीम मध्यरात्रि के ठीक बाद घटनास्थल पर पहुंची।
घटना करहल में गेट नंबर-8 पर उस समय हुई जब पैसेंजर ट्रेन मैनपुरी की और जा रही थी और उसमें करीब 75-80 यात्री सवार थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’