नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे। वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
कोविड-19 संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाने पर जोर दिया है।
चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है।
कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह भी दी।
चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है।
–आईएएनएस
एकेके/एएनएम
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन