मुंबई। सोशल मीडिया पर कई बार आलोचना का शिकार हो चुके बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा ने उनसे नफरत करने वाले लोगों को वेलेंटाइन-डे के मौके पर प्यार भेजा है। उदय ने मंगलवार को अपने आलोचकों को ट्विटर पर अपना सकारात्मक संदेश दिया।
उदय ने ट्विटर पर लिखा, “मुझसे नफरत करने वालों और आलोचकों को इस वेलेंटाइन के मौके पर मैं उन्हें प्यार देना पसंद करूंगा।”
उदय दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा के बेटे और मशहूर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के भाई हैं।
वर्ष 2000 में आई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘मोहब्बतें’ से करियर की शुरुआत करने वाले उदय को 2013 में आमिर की ‘धूम 3’ में भी देखा जा चुका है।
उदय (44) ‘नील एन निक्की’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी