नई दिल्ली :उपाध्यक्ष – एनडीएमसी, श्री सतीश उपाध्याय ने आज सुबह तीन मूर्ति हाइफा चौक पर पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा इस कार्य का उद्देश्य माननीय प्रधान मंत्री के “स्वच्छ भारत मिशन” के दृष्टिकोण पर नई दिल्ली क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बढ़ाना और भारत की आजादी के 75वे साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाना है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री ने इज़राइल के पूर्व बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 14 जनवरी 2018 को तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया था। श्री उपाध्याय ने कहा कि तीन मूर्ति हाइफ़ा चौक भारत-इज़राइल की दोस्ती और हैदराबाद, जोधपुर और भारतीय सेना के मैसूर लांसर्स की वीरता का प्रतिनिधित्व करता है, जो 15 इंपीरियल सर्विस कैवेलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे, जिसने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर, 1918 को हाइफ़ा शहर पर विजयी हमला किया था।
श्री उपाध्याय ने बताया की परियोजना की कुल लागत 20 लाख है जिसमें इन फुटपाथों को लाल पत्थर और गोल चक्कर को बुलार्ड पत्थर से बदला जा रहा है। श्री उपाध्याय को यह देखकर खुशी हुई कि काम जोरों पर चल रहा है और एनडीएमसी को एक वैश्विक बेंचमार्क एक राजधानी शहर बनाने के लिए एनडीएमसी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया ।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार