बदायूं (उप्र): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना व कस्बा बिनावर में रिश्ते के चाचा द्वारा एक डेढ़ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
यह जानकारी सोमवार को एसपी ने दी।
पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने बताया, “बिनावर कस्बे में रविवार की शाम एक डेढ़ साल बच्ची अपने घर के दरवाजे में खेल रही थी, उसके रिश्ते के चाचा विवेक ने उसे टॉफी देने के बहाने एक सूने में घर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़ कर वहां पहुंचे, तब तक आरोपी भाग गया।”
उन्होंने बताया, “बच्ची के पिता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार