✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

उप्र : मुख्यमंत्री आवास उड़ाने की धमकी देने के आरोप में 2 गिरफ्तार

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास और 50 अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गोंडा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धमकी शुक्रवार को पुलिस हेल्पलाइन 112 पर व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजकर दी गई थी।

गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

पकड़े गए दोनों युवक भाई हैं, जिनकी पहचान राजा बाबू और मुकेश के रूप में हुई है। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।”

–आईएएनएस

About Author