चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की धर्म नगरी चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सुअरगढ़ा के जंगल से रविवार को पुलिस ने दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद किए हैं, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने रविवार को 18 और 25 साल की दो अज्ञात युवतियों के शव चुरेह-केशरुआ पटा गांव के सुअरगढ़ा जंगल की झाड़ियों से बरामद किए हैं। दोनों के चेहरे पत्थर से कुचले हुए हैं और एक लड़की जींस-पैंट व दूरी लैगिंग सूट पहने हुए है। आसपास के गांवों के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
अब पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारियों से इस बारे में सूचना हासिल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों लड़कियों को कहीं दूर से अगवा कर दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई और शव यहां फेंक दिए गए। जांच में डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव