एस.पी. चोपड़ा,
नई दिल्ली: आर्टिस्टान आज एक ऐसा मंच बन चुका है उभरते हुए कलाकारों के लिए, जो वो हमेशा से चाहते थे।एक ऐसा लेबल जो न की सिर्फ अपनी अच्छे म्यूजिक रेलसेस के लिए जाना जाता है और उभरते कलाकारों को उचित मौका देता है।
अर्टिस्टान की शुरुआत आमिर कुंवर ने 2016 जनवरी में की। जमनापार जो कि इस अर्टिस्टान यूट्यूब चैनल का पहला रिलीज़ था, काफी वायरल हुआ और उसे रफ़्तार, बादशाह जैसे सेलेब्रटीज़ ने सराहा और फेसबुक पर शेयर किया।
तब से लेकर आज तक अर्टिस्टान ने पीछे मुड़ के नहीं देखा और हिट पर हिट गाने देने के लिए लोकप्रिय होता गया और एक ही साल में एक नए और सक्षम लेबल के रूप में उभरा।
“नीली नीली“ जो की अर्टिस्टान की सबसे बड़ी और चर्चित गानो में से एक है जो की हाल ही में रिलीज़ किया गया।
“नीली नीली“ के बोल लिखे हैं “एमी“ ने और रैपवर्स और म्यूजिक दिया है “यावर“ ने।
“नीली नीली“ एक आर एन बी हिपहॉप जॉनर का गाना है, जो की रिलीज़ के तुरंत बाद ही इतनी तेज़ी से वायरल हुआ की अब तक इसे 127,800 लोगो ने देखा और पसंद किया।
एमी की आवाज़ और यावर का रैप दोनों ही बहुत सराहे गए व इस नए जोन का लोगों ने दोनों हाथों से स्वागत किया।
अर्टिस्टान नयी पीढ़ी का उभरता हुआ लेबल है जो आने वाले समय में बड़े से बड़े कमर्शियल लेबल को टक्कर देने की हिम्मत रखता है। अर्टिस्टान में इस समय कुल 9 साउंड आर्टिस्ट हैं; एमी, यावर, रागा, हरजस, रिष, मोइत, तलवार,हिना, कादर। आर्टिस्टान ने पिछले एक साल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और एक ऊँचा मुकाम हासिल किया।
Video Link:
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’