नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह कांग्रेस के डूबते जहाज में नहीं डूबेंगे।
रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू एक बेहतरीन सहकर्मी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह डूबते जहाज में नहीं डूबेंगे। भारत ने कांग्रेस को 60 वर्षो तक सहन किया है।”
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सिद्धू रविवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए।
सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव में चार फरवरी को अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा