मुंबई | अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने ज्ञान की कुछ बातें साझा की हैं जिसमें उन्होंने कहा है जब सब कुछ अनिश्चित हो, तो महत्वपूर्ण चीजें स्पष्ट हो जाती हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जो किसी गाने के शूट का है। तस्वीर किसी रन-वे का लग रहा है। वहीं अभिनेत्री लाइम ग्रीन रंग के लक्जरियस कार के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “जब सब कुछ अनिश्चित होता है, तो महत्वपूर्ण चीजें स्पष्ट हो जाती हैं। इस तस्वीर पर अभी तक 282 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।”
हाल ही में उर्वशी ने अपने प्रशंसकों को एक वर्कआउट चैलेंज दिया था।
उर्वशी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था, जिसमें वह ग्रे रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और योगा पैंट पहने नजर आ रही थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया