मुंबई | अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने ज्ञान की कुछ बातें साझा की हैं जिसमें उन्होंने कहा है जब सब कुछ अनिश्चित हो, तो महत्वपूर्ण चीजें स्पष्ट हो जाती हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जो किसी गाने के शूट का है। तस्वीर किसी रन-वे का लग रहा है। वहीं अभिनेत्री लाइम ग्रीन रंग के लक्जरियस कार के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “जब सब कुछ अनिश्चित होता है, तो महत्वपूर्ण चीजें स्पष्ट हो जाती हैं। इस तस्वीर पर अभी तक 282 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।”
हाल ही में उर्वशी ने अपने प्रशंसकों को एक वर्कआउट चैलेंज दिया था।
उर्वशी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था, जिसमें वह ग्रे रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और योगा पैंट पहने नजर आ रही थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर