मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि वह अपनी गणित की कक्षाओं को याद करती हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जहां वह अपनी आंखों को बंद कर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं
उन्होंने शेयर फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ” मुझे मेरी मैथ क्लास बहुत याद आती हैं। मेरे ग्रैंड फादर गणित में गोल्ड मेडलिस्ट थे। मैं भी उनकी तरह बनना चाहती थी।”
इस पोस्ट को फोटो शेयरिंग वेब साइट पर 6.49 लाख लाइक्स मिले हैं।
अभिनय की बात करें तो उर्वशी को ‘बीट पे ठुमका’ पर ठुमकते हुए देखा गया। प्रशंसकों ने खूब इस गाने की सराहना की।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना