✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका

 नई दिल्ली, 21 नवंबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद गुरुवार को एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सामने आया है। एक्सिस माय इंडिया ने महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ की बड़ी जीत का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को बहुमत से काफी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। वहीं महाविकास अघाड़ी को झटका लगने जा रहा है। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है। वोट शेयरिंग की बात करें तो, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महायुति को 48 फीसदी वोट और एमवीए को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

महाराष्ट्र में पार्टी के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो भाजपा को 98 से 107 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। वहीं शिवसेना (शिंदे) 53 से 58, एनसीपी (अजीत पवार) को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। महाविकास अघाड़ी के दल की बात करें तो कांग्रेस को 28 से 36 सीटें, शिवसेना (यूबीटी) को 26 से 32 और शरद पवार की एनसीपी को 26 से 30 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। एग्जिट पोल में लोगों से जब मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए पंसदीदा उम्मीदवार का नाम पूछा गया तो इसमें 31 प्रतिशत लोगों ने एकनाथ शिंदे को सीएम फेस की पहली पसंद बताया है। वहीं देवेंद्र फडणवीस को 12 और उद्धव ठाकरे को 18 प्रतिशत लोगों ने सीएम की पंसद के तौर पर चुना है। महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

–आईएएनएस

About Author