नई दिल्ली: सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट संस्थापिका राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेशनल अकाली की रशमीत कौर बिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर”एक सम्मान देश की बेटियों के नाम”(नाया कोहिनूर) समारोह का आयोजन किया जिसमें नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का है चाहे वह घर पर रह कर अपने पशुओं को आंदोलन में भी ना हो या खुद आंदोलन में शामिल होना हो वह कहीं पर भी पीछे नहीं रही समाज को उनका बलिदान हमेशा याद रखना चाहिए और महिलाओं का मान सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर बेटियों को नायाब कोहिनूर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल अकाली (महिला विंग) की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन के अलावा रेनू लूथरा,ऊषा निश्छल, ललिता मक्कड,प्रीति कौर,राम प्यारी, गीता,डिम्पल,कोमल,इश्विन कौर, कन्हैया, सरबजीत सिंह बिट्टू,अरुण निश्छल, परमजीत सिंह, मिडिया प्रभारी वर्षा जैन और राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह बिंद्रा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र