वाराणसी| कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के पैनल ने यहां के काशी विद्यापीठ में हुए छात्र संघ चुनाव में अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की है। एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर जीत हासिल की। चुनाव नतीजे से एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है।
एनसीयूआई के उम्मीदवारों ने संकाय प्रतिनिधि के रूप में भी आठ में से छह सीटें जीती हैं।
एनएसयूआई की जीत और एबीवीपी की हार महत्वपूर्ण है क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
एबीवीपी 2017 में भी छात्र संघ चुनाव हार गई थी।
कांग्रेस एनएसयूआई की जीत को ‘युवाओं के बदलते मूड के संकेत के रूप में देखती है’ और पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में बड़े लाभ की उम्मीद कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव