नई दिल्ली :.नई दिल्ली क्षेत्र को प्रदूषण और धूल मुक्त बनाने और अधिक बेहतर रहने योग्य तथा पर्यावरण के अनुकूल क्षेत्र बनाने के लिए, नई दिल्ली नगरपलिका परिषद ( NDMC ) अपने प्रमुख क्षेत्रों जैसे कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर वाटिका, बाबा खड़क सिंह मार्ग और एम्पोरिया बिल्डिंग एरिया में शत-प्रतिशत यांत्रिक साफ सफाई ( स्वीपिंग ) व्यवस्था लागू करेगी, यह कार्य माननीय प्रधान मंत्री के “स्वच्छ भारत मिशन” के उद्देश्यों की पूर्ति और भारत की आजादी के 75वें साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, यह जानकारी आज पालिका परिषद- उपाध्यक्ष, श्री सतीश उपाध्याय ने दी ।
श्री उपाध्याय ने कहा कि यह इस समय की मांग है कि एयरपोर्ट हाउसकीपिंग की तर्ज पर मैनुअल प्रक्रिया के बजाय यांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से हाउसकीपिंग / साफ – सफाई की व्यापक योजना बनाई जाए, उन्होंने बाजार व्यापारी संघों और एनडीएमसी के विभागाध्यक्षों के साथ निरीक्षण के दौरान यह पाया है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कनॉट प्लेस फुटपाथ क्षेत्र में पार्किंग क्षेत्र, गलियारों, बरामदों और प्रांगणों में व्यापक कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैन्युअल रूप से किया जा रहा है, जबकि हरित पट्टी का रखरखाव बागवानी / स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है तथा मुख्य सड़कों पर मैकेनाइज्ड स्वीपिंग सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा की जा रही है. ।
श्री उपाध्याय ने बताया कि पहले चरण में कनॉट प्लेस के 14 ब्लॉक और 7 रेडियल रोड्स को कवर किया जाएगा, क्योंकि यह देश की राजधानी दिल्ली के मध्य में स्थित एक सबसे बड़ा और प्रमुख बाजार ही नहीं एक प्रमुख व्यापार वाणिज्य का केंद्र भी है, जहां रोजाना एक लाख से अधिक आगंतुक व्यापारी, वाणिज्यिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिया आते हैं ।
इसके बाद दूसरे चरण में इस व्यवस्था को हनुमान मंदिर वाटिका और बाबा खड़क सिंह, एम्पोरिया बिल्डिंग क्षेत्रों के लिए लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई, धुलाई, स्क्रबिंग और रखरखाव के काम को दो अवधियों में विभाजित किया जाएगा। प्रथम अवधि में दुकानें बंद होने के बाद रात्रि 11 बजे से साफ-सफाई कार्य प्रारंभ किया जायेगा तथा द्वितीय अवधि में दिन के समय साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने कहा कि विशेष मशीनों जैसे ट्रक पर लगे मैकेनिकल रोड स्वीपर, राइड द्वारा स्वीपिंग कार्य, स्वीपर के पीछे वॉक द्वारा स्वीपिंग कार्य, वॉक द्वारा सफाई कार्य, स्क्रबिंग मशीन के पीछे वॉक द्वारा सफाई का कार्य, कूड़ा चुगने वाली मशीने आदि जो उनके उपयोग के अनुसार चौबीसों घंटे कार्य करेगी।
श्री उपाध्याय ने कहा कि इस कार्य के लिए प्रस्तावित मानक संचालन प्रक्रिया ( एसओपी ) के अनुसार कनॉट प्लेस से संबंधित समग्र गतिविधि कार्य को सात मुख्य भागों में विभाजित किया जाएगा, जो कनॉट प्लेस के प्रत्येक कोने को कवर करेंगी, जिसमें इनर सर्कल, मिडिल सर्कल, आउटर सर्कल, रेडियल रोड, पार्किंग क्षेत्र, कॉरिडोर, आंगन, सार्वजनिक प्लाजा, फुटपाथ / पक्का क्षेत्र आदि सभी शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि यहां स्क्रबिंग मशीन का प्रावधान होगा जो कॉरिडोर और ग्रेनाइट फुटपाथ की बेहतर सफाई में मदद करता है। उन्होंने कहा कि पान थूकने वाली दीवारों, रेलिंगों और कोनों, कूड़ेदानों को प्रेशर जेटिंग मशीन से धोने का भी प्रावधान इस नई सफाई व्यवस्था में होगा ।
श्री उपाध्याय ने बताया कि निविदा आमंत्रित करने के अंतर्गत 2 वर्ष की अवधि के लिए प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3-4 महीने के भीतर टेंडर मंगाए जाएंगे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी ने पहले ही 2014 में प्रत्येक शहर में बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, पार्कों आदि में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ” स्वच्छ भारत मिशन ” की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस नई सफाई व्यवस्था पीछे एनडीएमसी का एक और मकसद आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 7 स्टार रैंकिंग हासिल करना है। यह पहल न केवल 100% बेहतर स्वीपिंग प्रदान करने में मदद करती है बल्कि ऑटोमेशन श्रमिकों की दक्षता बढ़ाने और जनशक्ति को कम करने में मदद करेगी।
पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय और परिषद के अन्य सदस्यों के साथ श्री कुलजीत सिंह चहल, श्रीमती विशाखा सैलानी और श्री गिरीश सचदेवा ने कहा कि हम सभी भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के “स्वच्छ भारत मिशन” के दृष्टिकोण को लागू करने और भारत की आजादी के 75वें साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने के लिए सच्ची भावना और श्रद्धा के साथ प्रतिबद्ध हैं।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार