सैन फ्रांसिस्को | एप्पल के इस साल के आखिर से आईफोन 12 बॉक्स से पॉवर एडॉप्टर हटाने की खबरों के बीच कंपनी ने अपने सीमित उपयोगकर्ताओं पर एक सर्वे किया है। ऐसा लगता है कि एप्पल ने हाल ही में आईफोन खरीदने वाले लोगों पर सर्वे किया है कि उन्होंने अपने पिछले आईफोन के साथ आए पॉवर एडॉप्टर के साथ क्या किया है।
ब्राजील में कई उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर पर बताया कि इस सर्वे में यह प्रश्न भी शामिल है कि उन्होंने चार्जर का उपयोग कैसे किया। उन्होंने पिछले आईफोन एक्सआर के चार्जर का क्या किया।
एक ट्वीट में, ब्राजील के एक उपयोगकर्ता ने कहा कि एप्पल ने उस चार्जर के बारे में भी पूछा जो आईफोन 7 प्लस के साथ आया था।
लगता है कि एप्पल अपना 20 वाट का फास्ट-चाजिर्ंग एडॉप्टर तैयार कर रहा है, जो कि एक अलग एक्सेसरी के रूप में बेचा जाएगा। अभी कंपनी आईफोन 11 प्रो और आईपैड प्रो के साथ और अलग से 18 वाट का एडॉप्टर उपलब्ध करा रही है।
इससे पहले भी एप्पल अपने प्रोडक्ट्स को लेकर उपयोगकर्ताओं से ऐसे सवाल पूछ चुका है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह