एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। एमएमटीसी द्वारा अशोका होटल में धनतेरस व दीवाली के अवसर पर स्वर्ण उत्सव आयोजित गया।
जिसमें इंडियन गोल्ड कॉइन, चांदी के मेडलीयन, शुद्ध चांदी निर्मित सामानो के साथ साथ आभुषणो की प्रदशनी और बिक्री होगी ।
इंडियन गोल्ड कोइन : भारत के प्रधानमंत्री दवारा भारतीय गोल्ड सिक्का का शुभारंभ किया, मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत इंडियन गोल्ड कोइन का निर्माण किया. 5 ग्राम 10ग्राम ओर 20 ग्राम के मूल्यवर्ग के सिक्कों की बिक्री भी की जाएगी।
यह गोल्ड उत्सव 17 अक्टूबर तक चलेगा।
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी