नई दिल्ली| दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस साल महिला उम्मीदवारों पर अधिक भरोसा किया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार- भाजपा, कांग्रेस और आप सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस साल 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों में पुरुषों की तुलना में अधिक महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि एमसीडी चुनाव में 693 (52 फीसदी) महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। 2017 के एमसीडी चुनावों में, 2315 उम्मीदवारों में से 1127 (49 प्रतिशत) महिलाएं थीं। रिपोर्ट से पता चला कि भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए 249 उम्मीदवारों में से 136 महिलाएं हैं। इसी तरह आप ने 136 और कांग्रेस ने 132 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
शनिवार को आई रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि 50 फीसदी से अधिक उम्मीदवार केवल 12वीं तक पढ़े हैं। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 752 (56 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है जबकि 487 (36 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता होने की घोषणा की है।
12 उम्मीदवार ऐसे हैं जो डिप्लोमा धारक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 22 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है, 60 उम्मीदवार निरक्षर हैं और तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता जमा नहीं की है। इसी प्रकार, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आयु-प्रोफाइल के विश्लेषण से पता चला है कि 510 (38 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 741 (55 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 73 (5 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है और 12 उम्मीदवारों ने अपनी आयु घोषित नहीं की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’