नई दिल्ली| दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। शाम के 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। भाजपा, आप और कांग्रेस के चुनावी दावों के बीच आज दिल्ली की जनता यह फैसला करने के लिए घरों से निकल रही है कि इस बार वह एमसीडी में किसे सत्ता प्रदान करना है। दिल्ली के 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने सभी 250 वाडरें में मतदान के लिए 13,638 पोलिंग बूथ बनाएं हैं। चुनाव में लगभग 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हाल ही में हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण और वाडरें के परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में भाजपा और आम आदमी पाटी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा जहां दिल्ली नगर निगम में जीत का चौका लगाने का प्रयास कर रही है, वहीं आप निगम पर कब्जे का पूरा प्रयास कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’