नई दिल्ली| भारती एयरटेल की डायरेक्ट-टू-होम सेवा प्रदान करने वाली इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी ने बुधवार को ‘इंटरनेट टीवी’ लांच किया, जो कि एंड्रायड टीवी द्वारा संचालित होती है। इस नई सेवा से ऑनलाइन कंटेट के साथ 500 से अधिक सैटेलाइट टीवी चैनल घरों में टीवी स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल का इंटरनेट टीवी किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है और उपभोक्ता एक ही डिवाइस से पारंपरिक टीवी और स्मार्ट टीवी दोनों का आनंद उठा सकते हैं।
यह तीन महीने की डिजिटल टीवी ग्राहकी के साथ 4,999 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही सीमित समय के लिए एक साल के लिए एयरटेल इंटरनेट टीवी की ग्राहकी 7,999 रुपये में उपलब्ध है।
एयरटेल ‘इंटरनेट टीवी’ बुधवार से एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक (डीटीएच) सुनील तलदार ने बताया, “ब्राडबैंड की बढ़ती पैठ से ऑनलाइन कंटेट की लोकप्रियता बढ़ी है, खासतौर से शहरी घरों में और एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ हम वेब की विश्वस्तरीय सामग्रियां लेकर आ रहे हैं, साथ ही और भी बहुत कुछ है।”
एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले म्यूजिक, गूगल प्ले गेम्स, एयरटेल मूवी आदि कई सेवाएं प्रीलोडेड आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर