नई दिल्ली| एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को बुधवार को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। सप्ताह भर के अंदर दो रेल दुर्घटनाओं के बाद बुधवार को रेलवे बोर्ड चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले ए. के. मित्तल की जगह लोहानी को नियुक्त किया गया है।
एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लोहानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
लोहानी 1980 बैच के इंडियन रेलवेज सर्विस ऑफ मेकैनिकल इंजीनियर्स से संबद्ध रहे हैं।
रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इससे पहले आईएएनएस को बताया कि मित्तल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
इससे पहले बुधवार को ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और इस्तीफे की पेशकश की। प्रभु ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उनसे ‘इंतजार’ करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया में कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 74 यात्री घायल हुए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन