नई दिल्ली : रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने गुरुवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात ‘संवेदनशील’ हैं तथा यह और अधिक गंभीर होने की संभावना रखते हैं। यहां सेना के सालाना सम्मेलन में भामरे ने कहा, “एलएसी (चीन के साथ) पर हालात संवेदनशील हैं। गश्त, अतिक्रमण और सैन्य गतिरोध की घटनाओं में वृद्धि की क्षमता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक रुढ़िवाद बढ़ रहा है और पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट (आईएस) विचारधारा को पूर्व की ओर फैलाने में एक वाहक की तरह कार्य कर रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल