नई दिल्ली| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान कथित ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जांच के लिए एक पैनल गठित करने के दिल्ली सरकार के अनुरोध को फिर से शुक्रवार को खारिज कर दिया है। सिसोदिया, जो राष्ट्रीय राजधानी में कोविड प्रबंधन के नोडल मंत्री भी हैं, उन्होंने कहा कि कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि दिल्ली कोविड महामारी (अप्रैल-मई) की दूसरी लहर के चरम के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही थी और ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो गई थी।
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के लिए समिति बनाने के प्रस्ताव को फिर से खारिज कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “एक तरफ वे (केंद्र) राज्यों से ओ2 की कमी से होने वाली मौतों के आंकड़े पूछने का दिखावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ जांच समिति को रोकते हैं। आखिर केंद्र सरकार क्या छिपाना चाहती है।”
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन संकट के कारण हुई मौतों की जांच के लिए एक समिति बनाने की मंजूरी के लिए फिर से उपराज्यपाल कार्यालय को एक फाइल भेजी थी।
दिल्ली सरकार ने इस साल जून में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की जांच के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया था। हालांकि, समिति को एलजी ने खारिज कर दिया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार