इंद्र वशिष्ठ
वसंत विहार थाने के एसएचओ सुनील मित्तल उर्फ सुनील गुप्ता को लाइन हाजिर किया गया है।
दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के आदेश पर सुनील मित्तल को लाइन हाजिर किया गया है।
सुनील मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में की गई है। मामला साल 2018 का है। सुनील मित्तल तब माया पुरी थाने में एसएचओ था।
सीबीआई की घोर लापरवाही के कारण सुनील मित्तल उस समय पकड़ा नहीं जा सका था।
एस एच ओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के लिए सीबीआई ने ऐसी घोर लापरवाही बरती थी कि एस एच ओ तो पकड़ा नहीं गया उल्टा हाथ आया एएसआई भी सीबीआई की हिरासत से भाग गया था। अनेक आईपीएस अफसरों का चहेता यह एस एच ओ दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल का भाई है। सुनील मित्तल वसंत विहार से पहले पांच थानों में एस एच ओ रह चुका है।
दस लाख रिश्वत मांगी-
साल 2018 में माया पुरी में फैक्ट्री मालिक रुबल जीत सिंह स्याल ने सीबीआई को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि माया पुरी थाने के एस एच ओ सुनील कुमार गुप्ता उर्फ सुनील मित्तल ने उसे अपहरण और मारपीट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे कर दस लाख रुपए रिश्वत की मांग की है। एस एच ओ ने रिश्वत के बारे में एएसआई सुरेंद्र से बात करने को कहा। उसने सुरेंद्र से बात की और आखिर में डेढ़ लाख रुपए और सैमसंग एस 9 मोबाइल देना तय हो गया। 14 सितंबर 2018 को उसने डर और पुलिस के दबाव के कारण सुरेंद्र को पचास हजार रुपए दे भी दिए। 18 सितंबर को इस मामले की शिकायत सीबीआई में की गई। रुबल ने सुनील गुप्ता की ओर से रिश्वत की मांग करने वाले एएसआई सुरेंद्र की मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सीबीआई को सुनाई। सीबीआई ने अपने सामने भी रुबल से एएसआई सुरेंद्र को फोन कराया। जिससे यह साफ़ हो गया कि वह एसएचओ सुनील के लिए रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर इन पुलिस वालों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।
एएसआई पकड़ा गया।-
सीबीआई की योजना के अनुसार रुबल ने एएसआई सुरेंद्र को रिश्वत के एक लाख रुपए और मोबाइल फोन लेने के लिए माया पुरी में अपनी फैक्ट्री में 18 सितंबर को बुला लिया। एएसआई सुरेंद्र अपनी कार में रुबल की फैक्ट्री में पहुंच गया। उसने कार फैक्ट्री के अंदर खड़ी की। इसके बाद जैसे ही सुरेंद्र ने एक लाख रुपए और मोबाइल फोन रुबल से लिया वहां छिपे सीबीआई अफसरों ने सुरेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई के कहने पर सुरेंद्र ने एस एच ओ सुनील को फोन किया और उसको बताया कि रुबल से मोबाइल और सामान मिल गया है। सुनील ने उसे कहा कि मैं कुछ देर में फोन करता हूं। इसके बाद माया पुरी थाने के चिट्ठा मुंशी यशपाल ने एएसआई सुरेंद्र को फोन करके कहा कि तू कहां है जल्दी आ एसएचओ सुनील जा रहे हैं।
सीबीआई की लापरवाही से एएसआई भागा —
सीबीआई की योजना थी कि जैसे ही एएसआई सुरेंद्र थाने पहुंच कर एस एच ओ सुनील को रिश्वत की रकम और मोबाइल फोन सौंपेगा उसे भी रंगे हाथों पकड़ लेंगे। सीबीआई ने एएसआई सुरेंद्र को उसकी कार की चाबी दे दी और उससे कहा कि वह अपने साथ गवाह को भी ले जाएं। एएसआई सुरेंद्र ने कार स्टार्ट की, लेकिन जैसे ही फैक्ट्री का गेट खुला सुरेंद्र ने कार एकदम से तेज़ गति से भगा दी। कार में गवाह भी नहीं बैठ पाया था। यह देख भौंचक्के सीबीआई अफ़सर एएसआई सुरेंद्र का पीछा करने के लिए अपने वाहनों की ओर भागे लेकिन तब तक एएसआई सुरेंद्र उनकी आंखों से ओझल हो गया। सीबीआई की इस लापरवाही के कारण एस एच ओ सुनील तो रंगे हाथों पकड़े जाने से बच ही गया। सीबीआई के हाथ आया एएसआई सुरेंद्र भी भाग गया। सीबीआई ने सिर्फ गवाह को सुरेंद्र की कार में साथ भेजने की योजना बनाई थी। सीबीआई ने यह नहीं सोचा कि गवाह को अभियुक्त के साथ अकेला भेजने से गवाह की जान को खतरा हो सकता है। क्योंकि रंगे हाथों पकड़ा गया एएसआई सुरेंद्र अपने बचाव के लिए गवाह को भी नुकसान पहुंचा सकता था। सीबीआई अगर एएसआई सुरेंद्र की कार में अपने अफसरों को भी बिठा देती तो सुरेंद्र भाग नहीं सकता था। एस एच ओ सुनील भी रंगे हाथों पकड़ा जाता।
एसएचओ को सीबीआई की परवाह नहीं।– सीबीआई ने इसके बाद एसएचओ सुनील को सीबीआई मुख्यालय में तफ्तीश में शामिल होने के लिए बुलाया था। लेकिन एस एच ओ सुनील ने अपनी जगह एएसआई दिलावर को वहां भेज दिया। एएसआई दिलावर ने सीबीआई को बताया कि एस एच ओ सुनील तो संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी के पास गए हैं। सीबीआई ने एएसआई दिलावर से वह शिकायत मांगी जिसके आधार पर एस एच ओ सुनील ने व्यवसायी रुबल को अपहरण के मामले में फंसाने की धमकी दे कर रिश्वत की मांग की थी। एएसआई दिलावर ने ऐसी कोई शिकायत उसके पास होने से इंकार कर दिया।
आईपीएस अफसरों का चहेता/सेवादार –
एस एच ओ सुनील गुप्ता उर्फ सुनील मित्तल दिल्ली पुलिस के अनेक आईपीएस अफसरों का चहेता है। आईपीएस अफसरों की सेवा/संबंधों के दम पर ही सुनील लगातार एस एच ओ के पद पर है।
वसंत विहार से पहले वह नजफगढ, मायापुरी, विकास पुरी , रजौरी गार्डन और सनलाइट कालोनी थाने में एस एच ओ रह चुका है।
इनोवा – सुनील को सरकारी जिप्सी की बजाए अपनी इनोवा कार में चलना ज्यादा पसंद है।
मोबाइल नहीं मिला तो एस एच ओ ने बदला पैंतरा।–
सैनिक फार्म निवासी रुबल की माया पुरी में हार्डविन इंडिया नाम से फैक्ट्री है। रुबल के पुराने कर्मचारी विक्रांत ने उससे कहा कि सुनीता गलयान और सुनीता चौहान नामक दो कर्मी फैक्ट्री में चोरी करती है। 14 सितंबर 2018 को रुबल ने अपनी फैक्ट्री में विक्रांत और दोनों महिलाओं कर्मियों को आमने-सामने किया।उस दौरान महिलाओं और विक्रांत में कहा सुनी और हाथा पाई हो गई।एक महिला ने पीसीआर पर फोन कर दिया। इन सभी को माया पुरी थाने ले जाया गया। महिलाओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने की बजाय उनको काफी देर तक पुलिस ने बिठाए रखा। रुबल के वकील सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि एस एच ओ सुनील ने रुबल से बदतमीजी की और कहा कि तुमने विक्रांत का अपहरण और मारपीट की है। अपहरण के मामले में बंद करने की धमकी दे कर रिश्वत की मांग की गई।
रुबल कुछ समय पहले भी एस एच ओ सुनील से मिला था। रुबल ने उस समय सुनील को बताया था कि वह चीन जा रहा है। सुनील ने रुबल से कहा कि उसके लिए सैमसंग का एस 9 फोन ले कर आना। रुबल ने फोन ला कर नहीं दिया। इसका बदला एस एच ओ सुनील ने अब इस तरह से लिया। रुबल के वकील के अनुसार रुबल ने दस हजार रुपए एएसआई दिलावर को भी दिए थे।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी