नई दिल्ली। आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन और सबको वैक्सीन उपलब्ध करवाने में विफल साबित हुए हैं। इसके चलते पूरे देश में चटपट मौतों का सिलसिला बना है। इसलिए पीएम मोदी को नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। डॉ आसिफ ने कहा कि अगर वे ऐसा न करें तो भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाने की सिफारिश करें और उस बैठक में अगले प्रधानमंत्री पद के लिए नए व्यक्ति को दल के नेता चुनें।
डॉ आसिफ ने यहां जारी बयान में सवाल किया है कि ऑक्सिजन, दवाइयों और वैक्सीन का न होना सिस्टम की कमियां हैं तो देश के प्रधानमंत्री की क्या भूमिका होती है। ज़ाहिर है पीएम मोदी मेडिकल आपात स्तिथि को संभाल नहीं पाए हैं। न सिस्टम को ज़रूरत के हिसाब से चला पाए हैं, इसलिए उनका प्रधानमंत्री पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
माइनॉरिटीज फ्रंट के अध्यक्ष डॉ आसिफ ने जनता से संयम और सब्र से काम लेने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सहयोग और भाईचारा कायम रखें । इस विकट स्तिथि में सब एक दूसरे की मदद करें। देश और प्रदेश का शासन अपने नागरिकों को यथोचित सहायता नहीं कर पा रहा है। फिलहाल इलाज और देखरेख के सीमित साधनों व सुविधाओं पर संतोष करें। जैसे ही शासन में नेतृत्व बदलेगा हालात तेज़ी से सुधरेंगे। उन्होंने कहा अब खुद सुरक्षित रहें। कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा नेतृत्व ने लोगों की जानमाल की परवाह न करते हुए चुनावी रैलियां जारी रखी और कुम्भ जैसे वृहद धार्मिक आयोजन को समय रोकने की कोशिश नहीं की। कोरोना के प्रति सरकार गैजिम्मेदारना रवैया अपनाती रही। कोरोना से मौत होती रही। कोरोना फैलता रहा। आज दिल्ली और पूरा देश अस्पताल, श्मशान, कब्रिस्तान जाने को मजबूर हो गया है। सरकार जान बचाने के लिए अभी तक समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करवा पाई है। और जानें न जाएं इसलिए अब मोदी सरकार का विदा होना ज़रूरी है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार