नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई कोविड मरीजों की मौत के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। इसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, “ऑक्सीजन किल्लत का नाटक करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल, अब ऑक्सीजन ऑडिट के नाम से डर गए हैं। जनता सब जान चुकी है। दिल्ली में जो मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं, उसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आपराधिक मुकदमा चले।”
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अन्य राज्यों में 250-300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में इलाज हो रहा था, दिल्ली अपना 590 मीट्रिक टन का कोटा तक नहीं उठा पायी। पूरे देश में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन दिल्ली को मिली है। ऑक्सीजन ऑडिट की मांग उठते ही केजरीवाल सरकार ने अपनी 976 मीट्रिक टन की डिमांड घटा कर 582 कर दी। इसका केजरीवाल सरकार को जवाब देना चाहिए।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने आम आदम पार्टी नेताओं पर सिलिंडर की जमाखोरी का भी आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल क्यों नही बताते कि उनके मंत्री, विधायकों के घरों में सिलेंडर कहां से पहुंचे, क्या सरकार ऑक्सीजन अस्पतालों की जगह उनके घरों में कर रही थी सप्लाई? ओडिशा से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट क्यों नहीं की गई, मुख्यमंत्री जवाब दें।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे