सैन फ्रांसिस्को:अलीबाबा के समर्थन वाली ऑटोमोनस व्हीकल स्टार्टअप ऑटोएक्स टेक्नोलॉजी को केलीफोर्निया की सड़कों ड्राइवरलेस टेस्टिंग की इजाजत मिल गई है। यह इजाजत पाने वाले यह तीसरी कम्पनी है। इससे पहले वेमो और मुरो को इस तरह की इजाजत मिली है।
शनिवार को टेकक्रंच द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि केलीफोर्निया डिपार्टमेंट आफ मोटर व्हीकल्स ने सिर्फ एक गाड़ी के साथ ऑटोएक्स को इस तरह के परीक्षण की इजाजत दे दी है।
ऑटोएक्स से कहा गया है कि वह अपनी परीक्षण सैन जोस के सीमित इलाकों में ही करे और इस दौरान वाहन की अधिकतम रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप हुआ पेश
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट