लॉस एंजेलिस| बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा रविवार को 89वें अकादमी अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर डिजाइनर लेबल ‘राल्फ एंड रुसो’ के खूबसूरत गाउन में बेहद आकर्षक अंदाज में नजर आईं।
प्रियंका दूसरी बार ऑस्कर समारोह में शामिल हुईं थीं और इस बार भी उन्होंने इस खास मौके के लिए सफेद परिधान चुना।
प्रियंका की इस लुक को हालांकि काफी सराहना मिली है, लेकिन लोकप्रिय भारतीय हास्य समूह एआईबी ने उनकी तुलना काजू कतली से की।
एआईबी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर प्रियंका की तस्वीर के साथ काजू कतली की एक प्लेट की तस्वीर भी पोस्ट की।
एआईबी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “यह शानदार है। हम अपनी जड़ों को नहीं भूल रहे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे