न्यूयॉर्क| ‘द सोप्रनोस’ और ‘गुड फेल्लाज’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता फ्रैंक विन्सेंट का न्यूजर्सी में ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान निधन हो गया।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, चार दशकों से अभिनय कर रहे विन्सेंट को पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ा था और बुधवार को न्यूजर्सी के अस्पताल में उनकी सर्जरी करनी पड़ी और इस दौरान ही 78 वर्षीय अभिनेता का निधन हो गया।
टेलीविजन चैनल एचबीओ पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘द सोप्रनोस’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जेम्स गैंडोलफिनी का वर्ष 2013 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
विन्सेंट ने 1960 में पहली शादी की था, इस शादी से उनके दो बच्चे हैं। इसके बाद उन्होंने तलाक लिया और दोबारा शादी की। वह पत्नी कैथरीन और बेटे एंथनी विन्सेंट के साथ रहते थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत